वाराणसी पुलिस ने गोलगड्डा से रोडवेज बस से बरामद किया 278 किलो चांदी, दो लोग पकड़े गए 

 

वाराणसी। वाराणसी पुलिस ने ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत मंगलवार देर रात बड़ी सफलता हासिल की। थाना आदमपुर पुलिस ने गोलगड्डा चौराहे पर चेकिंग के दौरान काशी डिपो की रोडवेज बस (नंबर UP 78 HT 3926) से 278.59 किलोग्राम अवैध चांदी बरामद की। इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन और काशी जोन के अधिकारियों की निगरानी में की गई इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली ने किया। बरामद चांदी के संबंध में आयकर विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों को सूचित कर दिया गया है।

हिरासत में लिए गए संदिग्ध
* सौरभ तिवारी (40 वर्ष), पुत्र रवि प्रकाश, निवासी टेकापुरा, थाना सकलडीहा, चन्दौली
* राजा सेठ (20 वर्ष), पुत्र सुभाष सेठ, निवासी मधोपुर, सिगरा, वाराणसी

बरामदगी
* 278.59 किलोग्राम अवैध चांदी

कार्रवाई करने वाली टीम
* प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सोनकर
* उपनिरीक्षक अभय गुप्ता (चौकी प्रभारी हनुमान फाटक)
* उपनिरीक्षक भृगुपति त्रिपाठी (चौकी प्रभारी मच्छोदरी)
* उपनिरीक्षक अजय यादव
* उपनिरीक्षक अनवार अहमद
पुलिस का कहना है कि अपराधों की रोकथाम और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।