वाराणसी :  पुलिस ने 27 बोटा हरे सागौन की लकड़ी के साथ एक को पकड़ा, आरा मशीन जब्त 

मिर्जामुराद पुलिस ने वन संरक्षण अधिनियम के तहत 27 बोटा हरे सागौन की लकड़ी के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया। साथ ही इलेक्टिक आरा मशीन को भी जब्त कर लिया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 
 

वाराणसी। मिर्जामुराद पुलिस ने वन संरक्षण अधिनियम के तहत 27 बोटा हरे सागौन की लकड़ी के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया। साथ ही इलेक्टिक आरा मशीन को भी जब्त कर लिया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ठटरा गांव निवासी सतीश सिंह पुत्र हरिहर सिंह की ओर से सागौन के हरे पेड़ की लकड़ी की कटाई की जा रही है। इस पर पुलिस ने घेरेबंदी कर आरोपित को धर-दबोचा। मौके से 27 बोटा हरे सागौन की लकड़ी और इलेक्ट्रिक चालित आरा मशीन बरामद की गई। 

आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसे जरूरत थी। इसलिए अपने बाग से सागौन की लकड़ी कटवा रहा था। पुलिस उसके खिलाफ धारा 4/10 वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस टीम में एसओ अजय राज वर्मा, कछवा रोड चौकी प्रभारी जगदम्बा सिंह, कांस्टेबल रविशंकर और  नीरज गोड़ शामिल रहे।