वाराणसी : शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 19 मोबाइल, नेक बैंड, स्पीकर समेत अन्य उपकऱण बरामद
वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाना की पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी के 16 कीपैड मोबाइल, एक नेक बैंड, पांच इयर बड्स, दो ब्लूटूथ स्पीकर, पांच मोबाइल चार्जर, आठ अदद डाटा केबल छोटा बड़ा, तीन एन्ड्रायड फोन के साथ 1850 रुपये बरामद किए गए। शातिर चोर पलक झपकते ही मोबाइल पर हाथ साफ कर देता था। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने बताया कि 13 तारीख को मोबाइल दुकान में चोरी हुई थी। दुकानदार अवनीश त्रिपाठी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि आजमगढ़ रोड पर छोटालालपुर पांडेय में उनकी दुकान है। उनकी दुकान से 13 अप्रैल को 28 पीस कीपैड फोन तथा 6 पीस स्मार्ट चोरी हो गया है। इसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने शातिर चोर को घेरकर प्रेमचंद नगर कालोनी के पास गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस को भारी मात्रा में गेजेट्स बरामद हुए हैं।
पुलिस ने थाने लाकर शातिर चोर से पूछताछ की, लेकिन उसने अपना जुर्म स्वीकार नहीं किया। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही। गिरफ्तार चोर की पहचान थाना कैंट के पांडेयपुर गांव निवासी धीरज शर्मा के रूप में हुई। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, एसआई संतष कुमार, प्रशिक्षु एसआई चंद्रेश प्रसाद समेत अन्य पुलिसवाले शामिल रहे।