वाराणसी :  जंसा पुलिस के हत्थे चढ़ा 10 हजार का इनामी अपराधी, काफी दिनों से थी तलाश 

जंसा पुलिस ने शुक्रवार को 10 हजार के इनामी अपराधी गोलू को गिरफ्तार किया। उसे थाने लाकर विस्तार से पूछताछ की गई। वहीं पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस को कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहे शातिर अपराधी की काफी दिनों से तलाश थी। 
 

वाराणसी। जंसा पुलिस ने शुक्रवार को 10 हजार के इनामी अपराधी गोलू को गिरफ्तार किया। उसे थाने लाकर विस्तार से पूछताछ की गई। वहीं पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस को कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहे शातिर अपराधी की काफी दिनों से तलाश थी। 

कमिश्नरेट पुलिस अपराध पर लगाम के लिए शातिर अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में जंसा पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली कि शातिर बदमाश हरमोस अंडरपास गंजारी स्टेडियम के समीप मौजूद है। इस पुलिस अलर्ट हो गई। 

पुलिस ने सटीक लोकेशन के अनुसार घेरेबंदी कर इनामी अपराधी को धर-दबोचा। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी।