वाराणसी :  पुलिस ने दो पशु तस्करों को दबोचा, 17 गोवंश कराए मुक्त 

मिर्जामुराद क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को पशु तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए 17 गोवंशों को मुक्त कराया। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई "ऑपरेशन चक्रव्यूह" अभियान के तहत की गई। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। 
 

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को पशु तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए 17 गोवंशों को मुक्त कराया। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई "ऑपरेशन चक्रव्यूह" अभियान के तहत की गई। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। 

मिर्जामुराद पुलिस ने कोषड़ा, चक्रपानपुर के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो महिंद्रा बोलेरो मैक्स (वाहन संख्या UP65NT8130 और UP70NT0552) को रोककर जांच की गई, जिनमें 9 गोवंश ठूंसे हुए पाए गए। पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए वाहन चालकों की पहचान मोनू कुमार (निवासी चक्रपानपुर, थाना मिर्जामुराद) और राहुल कुमार बिंद (निवासी बरमपर, चक्रपानपुर, मिर्जामुराद) के रूप में हुई।

इनकी निशानदेही पर पुलिस ने अतिरिक्त 8 गोवंश और बरामद किए, जिससे कुल बरामद गोवंशों की संख्या 17 हो गई। मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। सभी बरामद गोवंशों को सेवापुरी के निकट स्थित गौशाला में सुरक्षित भेज दिया गया है।

पूछताछ में तस्करों ने खुलासा किया कि वे संगठित गिरोह के रूप में कार्य करते हैं और स्थानीय क्षेत्रों से गाय-बैलों को एकत्र कर बोलेरो वाहनों से सुनसान रास्तों से बिहार ले जाते हैं, जहां उन्हें वध के लिए ऊंचे दामों पर बेचा जाता है। पुलिस से बचने के लिए मुख्य सड़कों का प्रयोग न कर खेतों और छोटे रास्तों से तस्करी की जाती है।