वाराणसी : पुलिस ने चार शातिर चोरों को पकड़ा, बंद मकान से की थी 10 लाख से अधिक की चोरी
वाराणसी। थाना लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की घटनाओं में शामिल चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लाखों रुपये मूल्य का चोरी का माल, नकद राशि और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है। शातिर चोरों ने बंद मकान से 10 लाख से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने चोरी गए माल की शत-प्रतिशत रिकवरी कर ली है। एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने गिरफ्तारी के बाबत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस की सक्रियता बढ़ाई गई। पुलिस ने सूचना और तकनीकी विश्लेषण के बाद गुरुवार की रात करीब 11:20 बजे रेलवे पशुपुरनाथ चौकी के पास घेराबंदी कर चारों अभियुक्तों को दबोच लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दीपक पटेल पुत्र महेंद्र पटेल, निवासी बजरडीहा स्टेडियम के पास थाना शिवपुर, अभिषेक राजभर पुत्र अशोक राजभर, निवासी लमही पोखरे के पास, आयुष उर्फ नन्हू पुत्र दिनेश विश्वकर्मा, निवासी हाजीपुर तथा मनोज पटेल पुत्र शंभूनाथ, निवासी मदवा के रूप में हुई है। सभी अभियुक्त क्षेत्र में नकबजनी की घटनाओं में लंबे समय से संलिप्त बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से पीली धातु व सफेद धातु के आभूषण, सिक्के, चम्मच, बर्तन, नकद 1870 रुपये तथा चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामद माल को जब्त कर लिया गया है और उसके स्वामियों की पहचान की जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे बंद पड़े मकानों की रेकी कर योजनाबद्ध तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरी से मिले पैसों को वे खाने-पीने और मौज-मस्ती में खर्च कर देते थे। पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह, महेश सिंह, अरुण कुमार, हेड कांस्टेबल चंद्रशेन सिंह तथा कांस्टेबल मनीष तिवारी, विशाल प्रसाद, सूरज तिवारी, शशि कुमार, राम प्रकाश सिंह और दिलीप कुमार शामिल रहे।