वाराणसी : पुलिस ने बाल अपचारी को पकड़ा, चोरी की दो बाइकें बरामद
लंका पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग के दौरान बाल अपचारी को पकड़ा। उसके पास से चोरी की दो बाइकें बरामद की गईं। बाल अपचारी के खिलाफ पहले से ही लंका थाने में दो मुकदमे दर्ज थे। पुलिस पूछताछ के साथ अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।
Jun 16, 2025, 19:18 IST
वाराणसी। लंका पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग के दौरान बाल अपचारी को पकड़ा। उसके पास से चोरी की दो बाइकें बरामद की गईं। बाल अपचारी के खिलाफ पहले से ही लंका थाने में दो मुकदमे दर्ज थे। पुलिस पूछताछ के साथ अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस लोटूबीर बाबा मंदिर के पास चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक बाइक पर सवार नाबालिग आता दिखा। बिना हेलमेट के बाइक चला रहे किशोर को पुलिस ने रोककर जांच की तो चोरी की दो बाइकें बरामद की गई। जांच में पता चला कि बाल अपचारी के खिलाफ पहले से दो मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र के साथ ही उपनिरीक्षक सौरभ कुमार, कांस्टेबल अमित शुक्ला, सूरज सिंह, कृष्णकांत पांडेय और पवन यादव शामिल रहे।