वाराणसी : त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट, DCP वरूणा ने संभ्रांतजन संग की मीटिंग, शांति व सौहार्द की अपील
वाराणसी। आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस सजग है। डीसीपी वरूणा श्याम नारायण सिंह व एसीपी रोहनियां संजीवन कुमार शर्मा ने लोहता थाना में क्षेत्र के संभ्रांतजन के साथ मीटिंग की। इस दौरान आगामी त्योहार बसंत पंचमी, शब-ए-बारात को लेकर चर्चा की। अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं। साथ ही त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।
डीसीपी ने लोगों से परिचय प्राप्त किया। कहा कि शब ए बरात और बसंत पंचमी के त्योहार आने वाले हैं। त्योहारों को आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावऱण में मनाए। पुलिस अराजक तत्वों पर पैनी नजर रख रही है। माहौल खराब करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। इसलिए किसी भी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट अथवा मैसेज सोशल मीडिया में साझा न करें।
उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील किया कि त्योहार पर किसी भी प्रकार का विवाद होता है, तो उसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी जाए। ताकि तत्काल स्थिति को नियंत्रण किया जा सके। इसके बाद डीसीपी ने थाने में महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय, मेस आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान थाना प्रभारी को जरूरी निर्देश दिए।