वाराणसी : बिना नक्शा पास कराए पांच बीघा में प्लाटिंग ध्वस्त, अवैध निर्माण सील, मचा हड़कंप
वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण पर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में रामनगर वार्ड के भींटी पंचवटी में पांच बीघा में कराई जा रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करा दी गई। वहीं मिर्जापुर में बिना नक्शा पास कराए हो रहे निर्माण को सील कर दिया गया। इससे निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही।
प्राधिकरण क्षेत्र के वार्ड-रामनगर थाना-रामनगर, मौजा-भींटी पंचवटी, मधुवन के पीछे अज्ञात द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए पांच बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर सोमवार को जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार और अवर अभियंता पीएन दुबे के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा। अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया गया।
इसके अलावा वार्ड-रामनगर के थाना-अदलहाट मौजा-मिर्जापुर के अंतर्गत मुख्तार अहमद जमाल पुत्र जलील अहमद, आराजी संख्या-312, मौजा-मिर्जापुर खुर्द द्वारा लगभग 8.0 X 15.0 मीटर भू-क्षेत्र के अन्तर्गत भूतल पर निर्माण कर प्रथम तल हेतु कॉलम कॉस्टिंग का कार्य किए जाने पर पक्ष के विरूद्ध उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एव विकास अधिनियम, 1973 की धारा 27, 28 (1) व 28 (2) के अन्तर्गत कार्रवाई की गई। निर्माण को सील करते हुए पुलिस अभिरक्षा में सतत निगरानी के लिए सुपुर्द कर दिया गया।