वाराणसी : गांवों में लगाए पौधे, आएगी हरियाली
बृहद पौधरोपण अभियान के तहत शनिवार को चिरईगांव ब्लाक के गांवों में व्यापक स्तर पर पौधरोपण किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया गया।
Jul 20, 2024, 22:17 IST
वाराणसी। वृहद पौधरोपण अभियान के तहत शनिवार को चिरईगांव ब्लाक के गांवों में व्यापक स्तर पर पौधरोपण किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया गया।
नवापुरा और गोपपुर में ब्लाक प्रमुख चिरईगांव अभिषेक कुमार सिंह और बीडीओ चिरईगांव दुर्गा प्रसाद प्रजापति ने पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। जिलापंचायत राज अधिकारी आदर्श एडीपीआरओ राकेश सिंह यादव, एडीओ पंचायत कमलेश सिंह, ग्रामप्रधान ने ग्रामपंचायत बभनपुरा में पौधे लगाए।
पशु चिकित्सालय चिरईगांव परिसर में पशुचिकित्साधिकारी आर ए चौधरी,पीएचसी चिरईगांव पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा०अमित कुमार सिंह ने पौधरोपण किया। इसके साथ ही परिषदीय विद्यालयों, सहकारी समितियों आदि पर भी पौधरोपण किया गया।