वाराणसी : तुलसी पूजन के अवसर पर पौधों का किया वितरण, प्रकृति संरक्षण का दिया संदेश
वाराणसी। हिंदू युवा वाहिनी की ओर तुलसी पूजन के अवसर पर सोमवार को तुलसी का पौधा वितरण किया गया। इस दौरान लोगों को प्लास्टिक के पौधों लगाने की बजाए घरों में तुलसी का पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही प्रकृति संरक्षण का भी संदेश दिया।
हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान अध्यक्ष शिवांशु यदुवंश ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तुलसी पूजन दिवस के शुभ अवसर पर वृहद रूप से तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में तुलसी पौधों का वितरण किया गया। बताया कि सनातन धर्म वैज्ञानिकता के प्रति सदैव समर्पण का भाव उत्पन्न करता रहा है। लोग आधुनिक दौर में सनातन परंपरा को भूलते जा रहे हैं। प्लास्टिक के पौधे घरों में लगा रहे हैं।
तुलसी पौधा वितरण के जरिये हम लोगों को यही संदेश देना चाहते हैं कि जो भी काम करें, वह प्रकृति के प्रति समर्पित हो। यदि हम एक तुलसी का पौधा अपने घर में रोपित करते हैं तो वह तमाम तरह की नकारात्मकता को दूर करने के साथ ही तमाम तरह के फायदे देता है। तुलसी के पत्तों में आक्सीडेंट की मात्रा होती है, जो हमें पूरी तरह से स्वस्थ रखती है। इसलिए लोग अंधविश्वास को दूर करते हुए सनातन के विचारों को आगे बढ़ाएं।