वाराणसी : भीषण गर्मी में दगा दे रही बिजली, अघोषित कटौती व ट्रिपिंग से लोग बेहाल
मौसम की तपिश का असर बिजली आपूर्ति पर सीधे पड़ा है। बिजली आपूर्ति का शेड्यूल लड़खड़ा गया है। लगातार ट्रिपिंग और देर तक कटौती जारी है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
May 29, 2024, 20:57 IST
वाराणसी। मौसम की तपिश का असर बिजली आपूर्ति पर सीधे पड़ा है। बिजली आपूर्ति का शेड्यूल लड़खड़ा गया है। लगातार ट्रिपिंग और देर तक कटौती जारी है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस समय तापमान 47 डिग्री के आसपास है। भीषण गर्मी के चलते ट्रांसफार्मर भी गर्म हो जा रहे हैं और ट्रिपिंग हो रही है। दिन को दिन रात में भी बिजली कटौती हो रही है। ऐसे में गर्मी में बिजली के अभाव में लोग बेहाल हो जा रहे हैं।
विगत एक सप्ताह से जैसे-जैसे तापमान में वृद्धि हो रही है, उसी अनुरूप बिजली आपूर्ति कटौती बढ़ी है। बिजली कटने के बाद काफी देर में आ रही है। यहां तक रात में भी बिजली कटौती लम्बे समय तक की जा रही है। लोगों की रात की नींद हराम हो रही है। बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भीषण गर्मी की वजह से उपकरणों में खराबी का हवाला देकर पल्ला झाड़ ले रहे हैं।