वाराणसी :  नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते ब्लाक, 3 घंटे नियंत्रित होकर चलेगी पवन एक्सप्रेस

गाजीपुर घाट-ताड़ीघाट के बीच नए ब्लाक सेक्शन के लिए नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते ब्लाक लिया गया है। इसके चलते पवन एक्सप्रेस तीन घंटे नियंत्रित कर चलाई जाएगी। 
 

वाराणसी। गाजीपुर घाट-ताड़ीघाट के बीच नए ब्लाक सेक्शन के लिए नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते ब्लाक लिया गया है। इसके चलते पवन एक्सप्रेस तीन घंटे नियंत्रित कर चलाई जाएगी। 

वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि ब्लाक के चलते एलटीटी-जयनगर पवन एक्सप्रेस 28 फरवरी को रास्ते में तीन घंटे और एक, दो व तीन मार्च को एक घंटे 40 मिनट नियंत्रित करके चलाई जाएगी।