वाराणसी : 15 दिनों में मिलने लगेगा पासपोर्ट, एआई बनेगा मददगार 

जल्द ही पासपोर्ट 15 दिनों में मिलने लगेगा। पासपोर्ट के पुलिस सत्यापन के लिए दस्तावेजों की स्क्रीनिंग एआई के जरिये की जाएगी। विदेश मंत्रालय की ओर से इसके इस्तेमाल की योजना बनाई जा रही है। 
 

वाराणसी। जल्द ही पासपोर्ट 15 दिनों में मिलने लगेगा। पासपोर्ट के पुलिस सत्यापन के लिए दस्तावेजों की स्क्रीनिंग एआई के जरिये की जाएगी। विदेश मंत्रालय की ओर से इसके इस्तेमाल की योजना बनाई जा रही है। 

दरअसल, अभी तक पासपोर्ट जारी होने में 30 दिनों का समय लगता है। सबसे अधिक समय पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया में लगता है। इसे जल्दी से पूरा करने के लिए अब एआई तकनीकी के इस्तेमाल की योजना है। 

एआई के इस्तेमाल के बाद 30 दिनों में पूरा होने वाली प्रक्रिया अब 15 दिनों में ही पूरी हो जाएगी और लोगों को पासपोर्ट मिल जाएगा।