वाराणसी : पीएसी ने धूमधाम से मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस, हुआ ध्वजारोहण, संविधान के प्रस्तावना की दिलाई शपथ
वाराणसी। रामनगर और वाराणसी पीएसी ने 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान सेनानायकों ने तिरंगा फहराया। वहीं जवानों ने सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई।
रामनगर 36वीं वाहिनी पीएसी शहीद स्मारक पर सेनानायक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस) ने ध्वजारोहण किया। अमर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। इसके बाद वाहिनी क्वार्टर- गार्ड पहुंच कर पूरे मान- सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर समस्त अधिकारियों /कर्मचारियों व उनके परिवारजनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। सेनानायक ने देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को याद किया गया। राष्ट्र के लिए उनके किए गए बलिदानों की चर्चा की गई। इसके बाद वाहिनी के विकास कार्यों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रमोद कुमार यादव -डीसी, एंटी नक्सल, कैलाशनाथ यादव-शिविरपाल, भगवान सिंह यादव-सूबेदार मेजर समेत जवान व अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
वहीं 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वाहिनी सेनानायक पंकज कुमार पांडेय, आईपीएस ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज के गरिमामय इतिहास का महिमामण्डन करते हुए जवानों को प्रोत्साहित एवं मिष्ठान वितरण किया गया। तत्पश्चात वाहिनी पुलिस मॉडर्न स्कूल के छोटे बच्चों को तिरंगा भेंट करते हुए पूर्ण उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ वंदे मातरम व भारत माता की जय का उद्घोष किया गया। इस अवसर पर सेनानायक श्री पांडेय ने 34वीं वाहिनी में नियुक्त वाहिनी शिविरपाल अजय प्रताप सिंह को राष्ट्रपति प्रदत्त पदक, गुल्मनायक सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, यमुना प्रसाद सिंह, धीरेंद्र बहादुर सिंह, सुभाष चंद्र, व अन्य कर्मियों को उनके सराहनीय सेवा के आधार पर प्राप्त विभिन्न पदक प्राप्त करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की। अंत में परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।