वाराणसी : 25 रुपये किलो में बिक रही प्याज, इन इलाकों में बिक्री
राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता फेडरेशन (एनसीसीएफ) की ओर से सस्ते दर पर प्याज की बिक्री शुरू कर दी गई है। मोबाइल वैन के जरिये क्षेत्र में भ्रमण कर प्याज बेची जा रही है। लोग फोनकर वैन के बारे में जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।
Oct 29, 2023, 11:41 IST
वाराणसी। राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता फेडरेशन (एनसीसीएफ) की ओर से सस्ते दर पर प्याज की बिक्री शुरू कर दी गई है। मोबाइल वैन के जरिये क्षेत्र में भ्रमण कर प्याज बेची जा रही है। लोग फोनकर वैन के बारे में जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।
रविवार को तरना, पहड़िया मंडी, सारनाथ, लमही आदि इलाकों में प्याज की बिक्री की जाएगी। मोबाइल वैन की लोकेशन जानने के लिए लोग 8002144614 और 8295173121 पर काल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
शनिवार को 60 रुपये प्रति किलो की दर से चना के दान की बिक्री की गई। पहले दिन सात टन प्याज और एक टन दाल बिकी।