वाराणसी : मिर्जामुराद में क्रिकेट मैच के दौरान मारपीट, एक घायल

मिर्जामुराद क्षेत्र के राजपुर गांव मे एक सप्ताह पुर्व क्रिकेट मैच के दौरान मारपीट हो गई। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने तहरीर देकर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 
 

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के राजपुर गांव मे एक सप्ताह पुर्व क्रिकेट मैच के दौरान मारपीट हो गई। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने तहरीर देकर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

राजपुर गांव में वीते 31 जनवरी को क्रिकेट मैच हो रहा था। इसी दौरान नितिश मैच देखने पंहुचा और उत्साहित होकर ताली बजाने लगा। यही बात एक टीम के कुछ लोगों को खराब लगी। तीन-चार लोगों ने मिलकर उसकी बल्ले व लाठी से पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। चीखने चिल्लाने पर आस पास के लोगो ने उसे बचाया। 

विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए वहा से भाग निकले। मारपीट से घायल नितिश वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर के आईसीयूं मे भर्ती जीवन और मौत से जूझ रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पिता ने घटना के एक सप्ताह बाद क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी हिमांशु सिंह, अभिषेक विश्वकर्मा व चक्रपानपुर निवासी अभिषेक सिंह के खिलाफ नामजद तहरीर देकर आईपीसी की धारा 323, 506, 504 व 308 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।