वाराणसी : बदली जाएगी पुरानी सीवर और पेयजल लाइन, विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने दिया निर्देश
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बीजेपी की ओर से चलाए जा रहे 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम के तहत शहर दक्षिणी विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने मध्यमेश्वर वार्ड में प्रवास किया। इस दौरान वार्ड भ्रमण व स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहीं जनता की समस्या को देखते हुए विधायक ने इलाके की पुरानी सीवर व पेयजल लाइन को बदलने का निर्देश दिया।
विधायक ने वॉर्ड प्रवास के 32वें दिन मध्यमेश्वर वॉर्ड में प्रवास किया। तय कार्यक्रम के अनुसार मैदागिन पेट्रोल पंप पर कार्यकर्ता जुटे। वहां से विधायक के साथ वार्ड का भ्रमण एवं स्वच्छता अभियान का प्रारंभ हुआ। वॉर्ड भ्रमण एवं स्वच्छता के क्रम में मैदागिन पेट्रोलपंप से मंदाकिनी माता मार्ग पर नाली एवं मलवे को हटाने का निर्देश दिया गया। सड़क के नीचे पचासों वर्ष पुराने पड़ी सीवर लाइन खराब हो गई है, इसे बदलने के लिए जल संस्थान के अधिकारियों को कहा गया। वहीं गणेशगंज बाड़ा की गलियों की सफाई की गई। गणेशगंज बाड़े के सीवर एवं पानी की समस्या को देखते हुए मुहल्ले के सभी सीवर लाइन एवं पेयजल की लाइन बदलने के निर्देश दिए।
विधायक ने गणेशगंज बाड़ा में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं और सुझाव सुने। इस दौरान पूरे मुहल्ले का स्मार्ट मुहल्ला के तर्ज पर विकसित करने का संकल्प लिया गया। चौपाल में नर्सिंग चबूतरे का नव निर्माण कराने का सुझाव क्षेत्रीय लोगों ने दिया। इसको विधायक निधि से स्वीकृति प्रदान की गई। ऐतिहासिक नर्सिंग चबूतरे का विकास 10 लाख की लागत से कराया जाएगा। एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत मैदागिन पर पौधारोपण किया गया। इस दौरान बीजेपी के मंडल अध्यक्ष संदीप चौरसिया, प्रियांशु तिवारी, आदित्य रावत, प्रदीप सिंह, पूर्व पार्षद रविशंकर सिंह, मंगल जायसवाल, तारकेश्वर गुप्ता बंटी, शिवाजी यादव, वीरेंद्र गुप्ता आदि रहे।