वाराणसी :  स्कूलों के निरीक्षण में सुस्ती बरत रहे अफसर, डीएम ने किया जवाब-तलब, रोका वेतन  

नवभारत साक्षरता व समग्र शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक जिला राइफल क्लब में हुई। इसमें जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने शिक्षा विभाग की योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्कूलों के निरीक्षण में सुस्ती पर अधिकारियों से जवाब-तलब किया। वहीं सभी का एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की। उन्होंने ईमानदारी के साथ दायित्वों के निर्वहन के निर्देश दिए। 
 

वाराणसी। नवभारत साक्षरता व समग्र शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक जिला राइफल क्लब में हुई। इसमें जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने शिक्षा विभाग की योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्कूलों के निरीक्षण में सुस्ती पर अधिकारियों से जवाब-तलब किया। वहीं सभी का एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की। उन्होंने ईमानदारी के साथ दायित्वों के निर्वहन के निर्देश दिए। 

डीएम ने निर्देशित किया कि जनपद के दो विकास क्षेत्र सेवापुरी एवं काशी विद्यापीठ के प्रत्येक ग्राम का सर्वे कर 15 प्लस आयु वर्ग के नवसाक्षर का चिह्नांकन कराया जाए। उन्हें साक्षर बनाए जाने के लिए ग्राम पंचायत अथवा निकटतम परिषदीय विद्यालय में कक्षा संचालित करते हुए उनका प्रशिक्षण दिलवाया जाए। एनआईएलपी मोबाइल एप के माध्यम से इनका फीडिंग पोर्टल पर करवाया जाए। इसके लिए सभी पंचायत सहायक, जो ग्राम पंचायत में कार्यरत हैं उनको लगाया जाए। एक सप्ताह में सर्वे का कार्य सभी खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी पूर्ण कर लें। इस संबंध में बीआरसी पर ग्राम पंचायत सहायक का प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी दिलवाएं और उनको ऐप की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाए। दो विकास क्षेत्र को साक्षर करने के बाद जनपद के अन्य दो विकास क्षेत्र में कार्यक्रम करते हुए चिह्नांकन कराकर उनका भी प्रशिक्षण दिलवाया जाए।  

डीएम ने कहा कि जनपद के 6 विद्यालय, जहां विद्युत कनेक्शन नहीं है, उसको क्रिटिकल गैप से कराए जाने के लिए बजट की मांग कर लें। फर्नीचर जिन विद्यालयों में नहीं है, इसके लिए सीएसआर फंड से पावर ग्रिड कोल इंडिया एनटीपीसी को पत्र भेज कर धनराशि की मांग करें। डीटीएफ एवं बीटीएफ के अधिकारियों की ओर से विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किया जा रहा है, इसके लिए उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए जवाब-तलब किया। साथ ही एक दिन का वेतन की कटौती किए जाने के भी निर्देश दिए। 

सपोर्टिंग सुपरविजन डाइट मेंटर बड़ागांव द्वारा नहीं किया गया है, इसके लिए भी नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि आरबीएस के टीम द्वारा जो बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है, उसमंन कितने बच्चे रेफर किए गए और कितने का ट्रीटमेंट हो गया। इसकी सूचना उपलब्ध करवाई जाए। इसके अलावा जिनके आधार बैंक एकाउंट से सीडेड नहीं हैं, उसको तत्काल सीडेड करवाया जाए। जिससे उनको डीबीटी प्राप्त हो सके। सभी खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विकास क्षेत्र स्तर पर जो शिक्षक अच्छा कार्य कर रहे हैं, अपने विद्यालय को निपुण बनाने में सराहनीय कार्य कर रहे हैं उनके कार्यों की सराहना करते हुए उनको प्रशस्ति पत्र दिलवाया जाए। निर्माण कार्य की गुणवत्ता के संबंध में निर्देश दिया कि इसका नियमित अनुश्रवण किया जाय तथा जो कार्य स्वीकृत हैं वह सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करवाया जाए। बैठक में सीडीओ हिमांशु नागपाल, बीएसए, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।