वाराणसी : जनता के बीच पहुंचे अफसर, जनचौपाल में सुनी लोगों की समस्या
- सांसद आदर्श गांव पूरे बरियार में जनचौपाल का हुआ आयोजन
- डीएम ने पात्रों को योजना का लाभ दिलाने का अधिकारियों को दिया निर्देश
- बोले, आयुष्मान कार्ड से करें संतृत्प, दिव्यांगजन व श्रमिकों को मिले प्रमाणपत्र
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में शुक्रवार को सेवापुरी ब्लाक के सांसद आदर्श ग्राम पूरे बरियार में चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें अधिकारियों ने ग्रामवासियों की समस्याएं सुनीं। डीएम ने लोगों को बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को संतृप्त कराने के लिए चौपाल लगाई गई है। इसका उद्देश्य छूटे पात्रों की क्रॉस चेकिंग कराकर उन्हें लाभान्वित करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव में पात्रों को आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग और श्रमिक प्रमाणपत्र का वितऱण कराया जाए।
जिलाधिकारी ने चौपाल में एक-एक कर लोगों की शिकायतें सुनीं और उसे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। सरकार की मुख्य योजनाओं में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, हर घर नल जल योजना, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन योजना सहित ग्राम की वर्तमान समस्याओं पर चर्चा की गई। डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को छूटे पात्र लाभार्थियों को शासन को अवगत कराकर लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान परियोजना निदेशक ने बताया कि कुछ पात्रों को इण्डियन आयल के सीएसआर फंड से 13 और सर्वे में 4 लाभार्थियों की सूची बनाई गई है। फिर भी कुछ और लोगों द्वारा जिनके पक्के मकान हैं उनको मकान आवंटित होने की शिकायत की गई, इस पर जिलाधिकारी ने पीडी डीआरडीए को ऐसे लोगों की जांच करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने लोगों से कहा कि जिनके पास पक्का आवास है, ऐसे अपात्र लोग आवास पाने का प्रयास कत्तई न करें। पीडी द्वारा बताया गया कि सभी के पास अपना शौचालय है 22 और पात्रों के शौचालय बनाने का सर्वे हुआ है।
बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से चार लाभार्थी छूटे हैं, जिसे जिलाधिकारी ने शीघ्र ही निस्तारित कराने हेतु निर्देशित किया। डीएम ने कुछ छूटे दिव्यांगजन लोगों के प्रमाण पत्र के लिए स्वास्थ्य विभाग को और श्रम कार्ड के लिए श्रम विभाग को निर्देशित किया। इसी प्रकार आयुष्मान कार्ड में पूरा गांव संतृप्त मिला, इस पर जिलाधिकारी द्वारा सत्तर वर्ष की उम्र पूरा कर चुके लोगों को भी इस योजना से जोड़ने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार उन्होंने राशन कार्ड,पेंशन,उज्जवला योजना,आदि योजनाओं के छूटे लाभार्थियों की शिकायतें सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि अपवाद को छोड़ दें तो संपूर्ण गांव के पात्र लाभार्थी सभी योजनाओं में संतृप्त पाये गए हैं, जिनके लिए वे पात्र हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी के समक्ष जलभराव, धंसी सड़क, सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण आदि की शिकायतें आईं जिनका संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारित कराने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नगपाल ने बताया कि 1.80 करोड़ की लागत से इस ग्राम में गलियों की इंटरलाकिंग, सोलर लाइट, सीसीटीवी कैमरा, पैसेंजर शेड, शेड, डस्टबीन, शोकपीट, अमृत सरोवर, साईनेज सहित अन्य विकास कार्यों से संबंधित विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है, जिसे शीघ्र ही शुरू करा दिया जाएगा। यह फण्ड ओएनजीसी द्वारा दिया जायेगा।चौपाल की समाप्ति के पश्चात जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने सचिवालय परिसर में बरगद और अशोक के पौध का रोपण किया।