वाराणसी : राजस्व के नए नियमों से रूबरू हुए अधिकारी, दिया गया प्रशिक्षण
राजस्व के नए नियमों की जानकारी देने के लिए सर्किट हाउस सभागार में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें राजस्व अधिकारी राजस्व के नए नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
Jun 29, 2024, 21:09 IST
वाराणसी। राजस्व के नए नियमों की जानकारी देने के लिए सर्किट हाउस सभागार में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें राजस्व अधिकारी राजस्व के नए नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी एस राजलिंगम के निर्देश पर आयोजित शिविर में प्रभारी संयुक्त निदेशक अभियोजन हरिकिशोर सिंह, सहायक अभियोजन अधिकारीगण मधुसूदन तिवारी व अंकेश राम त्रिवेदी ने नए कानूनों के बारे में जानकारी दी।
प्रशिक्षण में एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एडीएम प्रोटोकाल प्रकाश चन्द्र, एडीएम वित्त वन्दिता श्रीवास्तव तथा एसडीएम प्रतिभा मिश्रा, शिवानी सिंह, अमित कुमार, निखिलेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।