वाराणसी :  कैंप में 10 मानचित्र आवेदनों को एनओसी, 29.80 लाख शमन शुल्क आरोपित

विकास प्राधिकरण सभागार में संयुक्त सचिव के नेतृत्व में नोटिस सुनवाई व मानचित्र निस्तारण कैंप का आयोजन किया गया। इसमें पांचों जोन के सभी जोनल अधिकारी, अवर अभियंता और लिपिकों की उपस्थिति में 10 मानचित्र आवेदनों को एनओसी प्रदान की गई। वहीं 29.80 लाख रुपये शमन शुल्क आरोपित किया गया। 3.50 लाख रुपये प्राधिकरण में जमा कराया गया। 
 

वाराणसी। विकास प्राधिकरण सभागार में संयुक्त सचिव के नेतृत्व में नोटिस सुनवाई व मानचित्र निस्तारण कैंप का आयोजन किया गया। इसमें पांचों जोन के सभी जोनल अधिकारी, अवर अभियंता और लिपिकों की उपस्थिति में 10 मानचित्र आवेदनों को एनओसी प्रदान की गई। वहीं 29.80 लाख रुपये शमन शुल्क आरोपित किया गया। 3.50 लाख रुपये प्राधिकरण में जमा कराया गया।

 

कैंप में 120 नोटिस प्रकरणों में सुनवाई की गई। कैंप में 127 लोग शामिल हुए। सुनवाई के दौरान 10 मानचित्र आवेदनों को एनओसी प्रदान की गई। वहीं 29.80 लाख रुपये शमन शुल्क आरोपित किया गया। इस दौरान 3.50 लाख रुपये प्राधिकरण में जमा कराए गए। 

अधिकारियों ने बताया कि विकास प्राधिकरण में माह के हर गुरुवार को नोटिस सुनवाई व मानचित्र निस्तारण कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें आगंतुकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।