वाराणसी :  चेतगंज इलाके में नहीं होगा जलजमाव, बदला जाएगा सीवर, महापौर ने परियोजनाओं का किया शिलान्यास

चेतगंज इलाके में अब जलजमाव की समस्या नहीं होगी। नगर निगम की ओर से इलाके में सीवर लाइनों को बदलवाने का कार्य कराया जाएगा। महापौर अशोक तिवारी ने बुधवार को विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों व अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। 
 

वाराणसी। चेतगंज इलाके में अब जलजमाव की समस्या नहीं होगी। नगर निगम की ओर से इलाके में सीवर लाइनों को बदलवाने का कार्य कराया जाएगा। महापौर अशोक तिवारी ने बुधवार को विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों व अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। 

चेतगंज वार्ड के अंतर्गत जगतगंज क्षेत्र में ओयो जिज्स एस से भवन संख्या सी 27/170-ए– 18 पार्षद के आवास तथा वीर स्टूडियो तक सीवर लाइन बदलने का कार्य का शिलान्यास किया गया। इसकी लागत 43.1 लाख है। इसी तरह चेतगंज वार्ड के अंतर्गत भवन संख्या सी 7-82 से सी 7/97 से 7/96-ए तक सीवर लाइन बिछाने का कार्य की नींव रखी गई। इसकी लागत 4.15 लाख है।

चेतगंज वार्ड अंतर्गत भवन संख्या सी 8/61 से सी 8/16 से सी 8/37 और सी 8/26 से सी 8/27 तक सीवर लाइन बदलने के कार्य का शिलान्यास किया गया। इसकी लागत 9.39 लाख है। लाजपत नगर मलदहिया में सीवर लाइन बदलने के कार्य का शिलान्यास हुआ, जिसकी लागत 7 लाख 89 हजार है। इस दौरान पार्षद नरसिंह दास, सुरेश चौरसिया, सिद्धनाथ शर्मा, श्रवण कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।