वाराणसी :  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन नहीं कटेगी बिजली, रोशनी से जगमगाएंगे स्कूल व सरकारी भवन

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन वाराणसी में बिजली कटौती नहीं होगी। स्कूल, कालेज, सरकारी भवन रोशनी से जगमगाएंगे। वहीं मंदिरों व घाटों पर भी सजावट होगी। ऐसे में पावर कारपोरेशन ने बिजली कटौती न करने का निर्देश दिया है। 
 

वाराणसी। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन वाराणसी में बिजली कटौती नहीं होगी। स्कूल, कालेज, सरकारी भवन रोशनी से जगमगाएंगे। वहीं मंदिरों व घाटों पर भी सजावट होगी। ऐसे में पावर कारपोरेशन ने बिजली कटौती न करने का निर्देश दिया है। 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन काशी में विशेष आयोजन होंगे। सफाई अभियान चल रहा है। वहीं मंदिरों व घाटों पर सजावट समेत अन्य तैयारी की जा रही है। ऐसे में पावर कारपोरेशन के एमडी पंकज कुमार ने 22 जनवरी को निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 16 से 21 जनवरी तक सभी कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है।