वाराणसी : गर्मी में आग से सुरक्षा के इंतजाम नहीं, 10 संस्थानों को नोटिस
गर्मी में आग से सुरक्षा के इंतजाम न पाए जाने पर 10 संस्थानों को नोटिस जारी की गई है। अग्नि सुरक्षा एवं आपात सेवाएं विभाग ने नोटिस जारी कर एक माह का समय दिया है। सख्ती से संस्थानों में खलबली मची है।
Apr 24, 2025, 12:10 IST
वाराणसी। गर्मी में आग से सुरक्षा के इंतजाम न पाए जाने पर 10 संस्थानों को नोटिस जारी की गई है। अग्नि सुरक्षा एवं आपात सेवाएं विभाग ने नोटिस जारी कर एक माह का समय दिया है। सख्ती से संस्थानों में खलबली मची है।
विभाग ने संस्थान को निर्देश दिया है कि अग्नि सुरक्षा के मानकों को पूरा नहीं किया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मानक के अनुरूप अस्पताल, होटल या कामर्शियल भवन में आग से सुरक्षा के इंतजाम होना अनिवार्य है। इन स्थानों पर रोजाना हजारों की तादाद में लोग पहुंचते हैं। ऐसे में विभाग की ओर से मानक तय किए गए हैं।
अग्निशमन विभाग की ओर से अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि सभी अस्पतालों और होटलों में आग से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए।