वाराणसी : बारिश में खतरा, संवेदनशील स्थानों पर नहीं होगी बेसमेंट की खोदाई 

बारिश में बेसमेंट की खोदाई से संभावित खतरे को देखते हुए विकास प्राधिकरण अलर्ट हो गया है। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नक्शा पास कराकर कराए जा रहे बेसमेंट निर्माण कार्य का निरीक्षण करें। वहीं संदेदनशील स्थानों पर बारिश के दौरान बेसमेंट की खोदाई का काम कदापि न कराया जाए। 
 

वाराणसी। बारिश में बेसमेंट की खोदाई से संभावित खतरे को देखते हुए विकास प्राधिकरण अलर्ट हो गया है। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नक्शा पास कराकर कराए जा रहे बेसमेंट निर्माण कार्य का निरीक्षण करें। वहीं संदेदनशील स्थानों पर बारिश के दौरान बेसमेंट की खोदाई का काम कदापि न कराया जाए। 

उन्होंने कहा है कि निर्माणाधीन भवनों, जिनमें प्राधिकरण की ओर से मानचित्र स्वीकृत कराकर बेसमेन्ट का निर्माण कराया जा रहा है और ऐसे निर्माण, जिनमें अनाधिकृत रूप से बेसमेन्ट का निर्माण कराया जा रहा है, उनका स्थल निरीक्षण करें। नियमानुसार प्राथमिकता पर कार्रवाई करें। वर्षा ऋतु के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों पर बेसमेन्ट की खोदाई न होने दी जाय। 

कहा कि यदि कहीं खोदाई हो रही है तो उसे तत्काल बन्द कराते हुए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं, क्योंकि वर्षा ऋतु में बेसमेन्ट की खोदाई के कारण उसमें पानी भर जाने से आस-पास के भवनों की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो जाता है। साथ ही जान-माल की क्षति भी होने की आशंका बनी रहती है।