वाराणसी :  नौ माह पहले लाठी-डंडे से पीटकर युवक की कर दी थी हत्या, सारनाथ पुलिस ने पकड़ा 

सारनाथ पुलिस ने शुक्रवार को दोहरी कामयाबी हासिल करते हुए हत्यारा और शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। नौ माह पहले युवक की लाठी-डंडे से हत्या की घटना में हत्यारे की तलाश थी। पुलिस आरोपितों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 
 

वाराणसी। सारनाथ पुलिस ने शुक्रवार को दोहरी कामयाबी हासिल करते हुए हत्यारा और शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। नौ माह पहले युवक की लाठी-डंडे से हत्या की घटना में हत्यारे की तलाश थी। पुलिस आरोपितों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

जुलाई 2023 में पंचकोशी सब्जी मंडी के पास बबलू सोनकर की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई थी। घटना में रुप्पनपुर गांव निवासी अभय सिंह वांछित था। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी। पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर शुक्रवार को उसे उसके घर से धर-दबोचा। आरोपित ने अपना जुर्म कुबूल किया। 

वहीं विद्यालय से बैटरी चोरी करने वाले दो शातिर चोर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सुल्तानपुर गांव निवासी शिवम राजभर और टड़िया छांही गांव के सनोज उर्फ बट्टा राजभर ने कंपोजिट विद्यालय सुल्तानपुर के कमरे के ताला तोड़कर बैटरी चोरी कर ली थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी। फरीदपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार चोरों के पास से 2690 रुपये नकद बरामद किए गए।