वाराणसी : आपदा से निबटने को एनडीआरएफ तैयार, किया सघन अभ्यास
वाराणसी। 11वीं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में सोमवार को एक सघन आपदा प्रतिक्रिया अभ्यास आयोजित किया। इस अभ्यास में वाहिनी मुख्यालय वाराणसी के साथ-साथ क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ, गोरखपुर और भोपाल की टीमों सहित कुल 18 टीमों ने भाग लिया।
अभ्यास का मुख्य उद्देश्य बाढ़, भूकंप और जैविक आपदाओं जैसी विभिन्न आपदा स्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया की तैयारियों का मूल्यांकन करना रहा। उप महानिरीक्षक ने बताया कि इस प्रकार के अभ्यासों के माध्यम से आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की रणनीतियों को मजबूत किया जाता है तथा बचावकर्मियों को भविष्य की चुनौतियों से परिचित कराया जाता है।
प्रशिक्षण में भाग लेने वाली सभी टीमों ने आधुनिक उपकरणों जैसे सोनार, स्वचालित लाइफ बॉय जैकेट, अंडरवॉटर कैमरा, खोजी कैमरा, आधुनिक संचार प्रणाली, डॉग स्क्वॉड और विकिरण रोधी उपकरणों के साथ हिस्सा लिया। इन उपकरणों के व्यावहारिक प्रयोग के जरिए आपदा प्रबंधन की दक्षता को परखा। एनडीआरएफ के इस व्यापक अभ्यास ने न केवल टीमों की तकनीकी क्षमता को प्रदर्शित किया, बल्कि भविष्य में किसी भी आपदा से निपटने की उनकी तत्परता और समर्पण को भी उजागर किया।