वाराणसी : जोनल कार्यालय की दीवार पर लिखे जाएंगे गृहकर बकायेदारों के नाम, खाता होगा सीज
वाराणसी। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को महापौर अशोक तिवारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें स्ट्रीट लाइट, अवैध अतिक्रमण समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। यह निर्णय लिया गया कि गृहकर के बड़े बकायेदारों के नाम जोनल कार्यालय की दीवार पर लिखे जाएंगे।
बैठक में मार्ग प्रकाश व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी। बताया गया कि घाट क्षेत्र में स्थापित कुल 6306 लाइटों में 2735 लाइटें बन्द हैं। इस सम्बन्ध में कार्यकारिणी समिति ने निर्णय लेते हुए आदेशित किया गया कि सभी बन्द 2735 लाइटें देव दीपावली के पूर्व क्रियाशील कराकर चालू कराया जाय। कार्यकारिणी समिति ने निर्णय लिया कि सभी वार्डो में रु0 7 लाख की स्ट्रीट लाइटें लगायी जाय, जिसे लगाने के पूर्व वार्ड के पार्षद से सम्पर्क किया जाय साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि स्ट्रीट लाइटों के स्थापन एवं मरम्मत के लिये जोनवार अलग-अलग कम्पनियों को कार्य दिया जाय। कार्यकारिणी ने अवगत कराया कि कबीर नगर कालोनी में डेढ़ विस्वा नगर निगम की जमीन को कुछ लोगों ने अवैध कब्जा किया है, जिसकी जांच कराकर उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। नगर निगम के दुकानों के सम्बन्ध में कार्यकारिणी समिति के द्वारा जानकारी चाही गयी। महापौर ने निर्देशित किया कि सभी दुकानों का डाटाशीट तैयार कर लिया जाय। इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त ने कार्यकारिणी समिति को बताया कि सभी दुकानों का विवरण तैयार कर परीक्षण हेतु सभी जोनल अधिकारियों को दे दिया गया है, जिस पर कार्यवाही प्रगति पर है।
कार्यकारिणी समिति ने लाइसेन्स शुल्क की वसूली के सम्बन्ध में जानकारी चाही। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि विगत वर्ष लाइसेन्स शुल्क की वसूली मात्र 1.70 करोड़ रुपये ही हो सकी। इस वित्तीय वर्ष में अभी तक रु0 3.15 करोड़ की लासेन्स सुल्क की वसूली कर ली गयी, जिसे वित्तीय वर्ष समाप्त होने तक चार करोड़ की वसूली कर ली जाएगी। मेयर ने निर्देशित किया कि प्रायः सड़क पर स्कूली बसों को खड़ा कर दिया जाता है, जिससे आवागमन प्रभावित होता है, ऐसे सभी को चिन्हित कर उन्हे नोटिस दी जाय तथा उनका कर सिंगल विन्डो सिस्टम के माध्यम से जमा कराया जाय।
कार्यकारिणी समिति के द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रवर्तन दल के द्वारा प्रपत्र-2 के माध्यम से जुर्माने के वसूली की जाती है, काटे गये जुर्माने की धनराशि का सत्यापन मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के द्वारा नियमित से रूप से किया जाय, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। कार्यकारिणी समिति ने शहर के 453 नर्सिंग होम से लाइसेंस शुल्क की वसूली कराने का निर्देश दिया। कार्यकारिणी समिति ने निर्णय लिया कि श्वान के बन्ध्याकरण हेतु रामनगर क्षेत्र तथा वरूणापार के उस पार तथा कैण्ट क्षेत्र में अलग-अलग टीमें बनाकर युद्धस्तर पर बन्ध्याकरण की कार्रवाई की जाय। गोदौलिया दूध सट्टी स्टैंड का निविदा के माध्यम से उपयुक्त संस्था के द्वारा टेण्डर में भाग न लेने पर कार्यकारिणी समिति ने निर्णय लिया गया कि उक्त स्टैंड को निलामी के माध्यम से कार्रवाई कर आवंटित किया जाय।
महापौर ने निर्देशित किया कि प्रत्येक 500 मीटर पर सफाई बीट का निर्धारण कर लिया जाय तथा सफाई कर्मचरियों की उपस्थिति की मानिटरिंग कमांड कन्ट्रोल सेन्टर के माध्यम से किया जाय। इस सम्बन्ध में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा बताया गया कि दशाश्वमेध और भेलूपुर जोन की बीट तैयार कर ली गयी है, शेष पर कार्यवाही प्रगति पर है। कार्यकारिणी समिति ने जानकारी चाही कि जोनल व्यवस्था के अन्तर्गत निर्माण कार्य हेतु क्या व्यवस्था की जा रही है? इस सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता के द्वारा बताया गया कि सभी जोनो पर निर्माण सामग्री की व्यवस्था कर ली गयी है, तीन-चार दिनों में मैनपावर की भी व्यवस्था कर ली जायेगी। कार्यकारिणी समिति के द्वारा निर्देशित किया गया कि गृहकर एवं जलकर के बड़े बकायेदारों के नाम जोनवार सभी जोन कार्य़ालय़ों पर पेन्ट कराया जाय। उनके बैंक खाते को सीज किया जाय।