वाराणसी : रविवार और ईद पर भी खुले रहेंगे नगर निगम के टैक्स कलेक्शन सेंटर
वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम दो दिनों में अवकाश होने के कारण नगर निगम वाराणसी ने 30 मार्च (रविवार) और 31 मार्च (ईद) को सभी जोनल कार्यालयों एवं टैक्स कलेक्शन सेंटर खुले रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान लोग अपना टैक्स जमा करा सकते हैं।
Mar 30, 2025, 10:28 IST

वाराणसी। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम दो दिनों में अवकाश होने के कारण नगर निगम वाराणसी ने 30 मार्च (रविवार) और 31 मार्च (ईद) को सभी जोनल कार्यालयों एवं टैक्स कलेक्शन सेंटर खुले रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान लोग अपना टैक्स जमा करा सकते हैं।
नगर निगम आयुक्त अक्षत वर्मा ने भवन स्वामियों से अपील की है कि जिनका गृहकर अब तक बकाया है, वे इन दो दिनों में अनिवार्य रूप से भुगतान कर दें। टैक्स कलेक्शन सेंटर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुले रहेंगे, ताकि करदाता बिना किसी परेशानी के अपना गृहकर जमा कर सकें और अतिरिक्त ब्याज के भार से बच सकें।
नगर निगम ने इस सुविधा को लाभदायक अवसर बताते हुए करदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में इस पहल का लाभ उठाने की अपील की है।