वाराणसी :  नगर निगम की चेतावनी, तालाब से अतिक्रमण नहीं हटा तो होगी वैधानिक कार्रवाई, जब्त होगा सामान 

अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई जारी है। नगर निगम की टीम ने बुधवार को घाटों व अन्य इलाकों में अभियान चलाया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों को हटवाकर घाट खाली कराए गए। वहीं धनेसरा तालाब पर अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई कि स्वतः अवैध कब्जा हटा लें, वरना वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं सामान भी जब्त कर लिया जाएगा।
 

वाराणसी। अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई जारी है। नगर निगम की टीम ने बुधवार को घाटों व अन्य इलाकों में अभियान चलाया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों को हटवाकर घाट खाली कराए गए। वहीं धनेसरा तालाब पर अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई कि स्वतः अवैध कब्जा हटा लें, वरना वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं सामान भी जब्त कर लिया जाएगा। 

जोनल अधिकारी भेलूपुर जितेन्द्र आनंद के नेतृत्व में खोजवां बाजार, सुंदरपुर और मंडुवाडीह क्षेत्रों में प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ़ अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों और वेंडरों से लगभग 110 किलो पालीथिन जब्त किया गया। दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया। चंदुआ छित्तूपुर क्षेत्र में गली में पटिया रख मार्ग अवरुद्ध करने की शिकायत का निस्तारण कराया। 

भेलूपुर जोन में टीएस विद्यासागर की उपस्थिति में गौरीगंज भेलूपुर क्षेत्र में गृह कर बकायेदारों के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए  40,000 रुपये गृहकर की वसूली की गई। प्रभारी अधिकारी राजस्व अमित शुक्ला के निर्देश पर नायब तहसीलदार शेषनाथ यादव और राजस्व टीम के उपस्थिति में नया घाट, प्रहलाद घाट पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवा कर घाट खाली करवाया गया। वहीं धनेसरा तालाब पर घोषणा कर सार्वजनिक सूचना प्रसारित किया गया कि तालाब परिसर में जिस किसी का भी अतिक्रमण है स्वत: हटा लें अन्यथा की स्थिति में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं जुर्मना भी लगाया जाएगा। अभियान के दौरान 1.24 लाख जुर्माना लगाया गया।