वाराणसी : नगर निगम ने जब्त किया दुकानदारों का सामान, अतिक्रमण हटवाकर वेंडरों को वेंडिंग जोन में किया शिफ्ट
वाराणसी। नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों को हटवाकर सड़क की पटरी खाली कराई। वहीं कई दुकानदारों व वेंडरों के अतिक्रमित सामान जब्त कर लिए। पालीथिन का उपयोग करने वाले दुकानदारों पर भी जुर्माना लगाया गया। अभियान से खलबली मची रही।
प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेंद्रनाथ मौर्य के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ इंग्लिशिया लाइन से नेहरू मार्केट, कैंट रेल्वे स्टेशन, कैंसर अस्पताल से मंडुवाडीह चौराहा होते हुए भिखारीपुर से चितईपुर तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए तमाम दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया। नेहरू मार्केट के सामने बस स्टैंड के आसपास बेतरतीब ढंग से ठेले खड़ा कर मार्ग अवरुद्ध किया गया था। इसके चलते उक्त स्थल पर बेतरतीब गंदगी फैली हुई थी। उक्त के दृष्टिगत सभी ठेले हटवा कर कुछ को ज़ब्त कर इलाक़ा खाली करवाया गया, ताकि सफ़ाई करवाई जा सके। अभियान के दौरान मार्ग में अवैध रूप से मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग कर रहे वेंडरों को मार्ग से हटवा कर नजदीकी वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया गया।
प्रतिबंधित पालीथिन के खिलाफ अभियान चलाते हुए क्षेत्र में पालीथिन के थैले ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों/वेंडरों से लगभग 35 किलोग्राम प्लास्टिक के थैले, ग्लास व चम्मच ज़ब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया। अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का लावारिस हालत में रखा हुआ अतिक्रमित (ठेला, काउन्टर) लगभग एक गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया। कुछ को जुर्माना भी किया गया।