वाराणसी :  नगर निगम का अभियान, 5 दुकान सील, 4.97 लाख गृहकर व 3.27 लाख रुपये टैक्स वसूला 

नगर निगम की ओर से अतिक्रमण व बकाया गृहकर वसूली के लिए अभियान लगातार जारी है। इस दौरान अतिक्रमण हटवाकर रास्ता साफ कराया। वहीं पांच दुकानों को सील करने के साथ ही 3.27 लाख रुपये टैक्स और 4.97 लाख रुपये गृहकर वसूला। 
 

वाराणसी। नगर निगम की ओर से अतिक्रमण व बकाया गृहकर वसूली के लिए अभियान लगातार जारी है। इस दौरान अतिक्रमण हटवाकर रास्ता साफ कराया। वहीं पांच दुकानों को सील करने के साथ ही 3.27 लाख रुपये टैक्स और 4.97 लाख रुपये गृहकर वसूला।

 

छित्तनपुरा क्षेत्र से शिकायत मिली थी कि सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से ठेले लगा कर मार्ग अवरुद्ध किया गया है। इस पर अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव प्रवर्तन दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ठेला हटवाकर मार्ग खाली कराया। वहीं रामनगर से प्राप्त शिकायत का भी निस्तारण कराया गया। 

कर अधीक्षक आदमपुर जोन के नेतृत्व में जैतपुरा और बड़ी बाजार क्षेत्रों में गृहकर बकायेदारों के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए हुए 4,97,021 रुपये गृहकर वसूला गया। इसके अलावा जोनल अधिकारी दशाश्वमेध जोन संजय तिवारी के नेतृत्व में दालमंडी क्षेत्र में गृहकर बकायेदारों के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए 327420 रुपये टैक्स वसूला गया। वहीं 5 दुकानें सील कर दी गईं। 

उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों /वेंडरों से प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना किया गया। वहीं अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवाते हुए जुर्माना किया गया।