वाराणसी : शीतलहर और कड़ाके की ठंड से बचाव को नगर निगम ने कसी कमर, 178 स्थानों पर जलवाए अलाव
वाराणसी। शहर में लगातार बढ़ रही भीषण शीतलहर को देखते हुए नगर निगम ने आमजन को ठंड से राहत दिलाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर शुक्रवार को शहर के 178 प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाए गए, जिससे जरूरतमंद, असहाय और राहगीरों को ठंड से बचाव मिल सके।
नगर निगम की ओर से अलाव की व्यवस्था शहर के प्रमुख चौराहों, बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, रैन बसेरों, शेल्टर होमों सहित अन्य सार्वजनिक एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में की गई है। निगम का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति खुले में ठंड से परेशान न हो और शीतलहरी के दौरान नागरिकों को अधिकतम राहत प्रदान की जा सके। इसके अतिरिक्त सभी पार्षदों द्वारा भी अपने-अपने वार्ड क्षेत्रों में अलाव जलवाए जा रहे हैं, ताकि स्थानीय स्तर पर जरूरतमंद लोगों को तत्काल सहायता मिल सके।
नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि शीतलहर की गंभीरता को देखते हुए अलाव जलाने की व्यवस्था लगातार जारी रखी जाए। उन्होंने कहा कि यदि मौसम की स्थिति और अधिक खराब होती है तो अलाव की संख्या में और वृद्धि की जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि अलाव के लिए पर्याप्त मात्रा में ईंधन उपलब्ध रहे, ताकि किसी भी स्थान पर आमजन को असुविधा न हो।
नगर निगम द्वारा रैन बसेरों और शेल्टर होमों में भी ठहरने वाले लोगों के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। यहां रहने वालों को ठंड से बचाने के लिए कंबल, अलाव और अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। निगम की टीमें लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही हैं और जरूरत के अनुसार व्यवस्थाओं में सुधार किया जा रहा है।
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि शीतलहरी के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या सामने आने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अत्यधिक ठंड के समय आवश्यक सावधानियां बरतें और जरूरतमंद लोगों की सहायता में सहयोग करें। नगर निगम का यह प्रयास तब तक जारी रहेगा, जब तक शीतलहरी का प्रभाव बना रहेगा और मौसम सामान्य नहीं हो जाता।