वाराणसी : नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान, लावारिस हालत में रखे काउंटर व सामान किया जब्त, मची खलबली
वाराणसी। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम लगातार अभियान चला रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रवर्तन दल सड़क पर उतरा। इस दौरान सड़क से अतिक्रमण हटवाया गया। वहीं लावारिस हालत में रखे वेंडरों के काउंटर व अन्य सामान जब्त कर लिए गए। अभियान से खलबली मची रही।
अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के नेतृत्व में जोनल अधिकारी वरुणा पार जोन इंद्रविजय सिंह, नायब तहसीलदार शेषनाथ यादव और राजस्व लिपिक की उपस्थिति में कैंट रेल्वे स्टेशन के सामने में विजया नगरम मार्केट में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के सम्बंध में स्थानीय दुकानदारों से वार्ता की गई। अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ रथयात्रा से कमक्षा, भेलुपुर, दुर्गाकुंड होते हुए संत रविदास गेट तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए तमाम दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवाकर सड़क और पटरी खाली करवाया गया। सुसुवाहीं क्षेत्र से प्राप्त शिकायत (मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग करने के सम्बंध में) को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच सड़क पर अवैध रूप से लगाए गए सभी ठेले हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया। साथ ही कुछ लावारिस हालत में मार्ग पर रखे काउंटर ज़ब्त कर लिए गए।
धनेसरा तालाब पर उपस्थित रह कर तालाब के चारदीवारी का निर्माण कार्य करवाया गया। अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का लगभग दो गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया। साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों /वेंडरों से लगभग दो किलोग्राम पालीथिन के थैले ज़ब्त कर सभी को आंशिक जुर्माना भी लगाया गया।