वाराणसी : नगर आयुक्त ने करौंदी आईटीआई में होने वाले रोजगार मेले की तैयारियों का लिया जायजा, नगर निगम को दिए आवश्यक निर्देश
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि रोजगार मेला शहर के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है, इसलिए नगर निगम की तरफ से सभी व्यवस्थाएँ समय पर और बेहतर तरीके से सुनिश्चित की जाएँ।
नगर निगम द्वारा दिए गए मुख्य निर्देश
-
मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था
रोजगार मेले में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के आने की संभावना को देखते हुए नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि परिसर में पर्याप्त संख्या में मोबाइल टॉयलेट लगाए जाएँ, ताकि किसी को भी स्वच्छता सुविधाओं की कमी न झेलनी पड़े। -
शुद्ध पेयजल की उपलब्धता
आयुक्त ने निर्देशित किया कि मेले में आने वाले युवाओं, अभ्यर्थियों और अतिथियों के लिए शुद्ध पेयजल वॉटर टैंकर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि स्थल के पास पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो। -
संपर्क मार्ग की उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था
मेले के दौरान आने-जाने वालों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आयुक्त ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि आईटीआई करौंदी के संपर्क मार्ग की सफाई व्यवस्था पूरे आयोजन के दौरान उत्कृष्ट बनाए रखी जाए।
अधिकारियों की मौजूदगी
निरीक्षण के समय जोनल अधिकारी ऋषि मांडवी एवं सफाई निरीक्षक स्थल पर मौजूद रहे और नगर आयुक्त के निर्देशों का संज्ञान लिया।
आगामी रोजगार मेले के लिए उत्साह
करौंदी आईटीआई में जल्द आयोजित होने वाला यह रोजगार मेला शहर के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलेगा। नगर निगम द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं से यह सुनिश्चित होगा कि प्रतिभागियों को एक सुव्यवस्थित, स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्राप्त हो।
नगर आयुक्त के निरीक्षण और निर्देशों से तैयारी कार्य में तेजी आई है तथा रोजगार मेला सफलतापूर्वक आयोजित होने की उम्मीद है।