वाराणसी के विकास कार्य में बरती लापरवाही, नगर आयुक्त ने तीन अभियंताओं को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब
नगर आयुक्त ने लापरवाही व समय से कार्य ने पूरा करने पर तीन अभियंताओं विकास कुरील, अगम कटियार, सुखपाल, अवर अभियन्ता को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही तीन फर्मो आर० के० कन्सट्रक्शन, मंगलम् कन्सट्रक्शन तथा श्रीराम डेवलपर्स के द्वारा समय से कार्य पूर्ण न करने पर प्रत्येक फर्म पर बीस हजार का जुर्माना लगाया है।
नगर आयुक्त ने निरीक्षण में तथा शिकायत मिलने पर पाया कि वार्ड संख्या-94, कमलगढहा अन्तर्गत मैना की तकिया मोड तथा हरी विद्यालय तक आदि स्थानों पर रु० 1.86 लाख की लागत से क्षतिग्रस्त चौका मरम्मत का कार्य, वार्ड संख्या-100 अंतर्गत मोहल्ला जैतपुरा में भवन संख्या-जे० 27/28 से छोहरा रोड तक रु० 2.50 लाख की लागत से क्षतिग्रस्त चौका मरम्मत कार्य तथा वार्ड संख्या-94 अंतर्गत भवन संख्या-जे० 30/46-डी-1 से जे० 30/62 होते हुये मस्जिद तक रु० 2.63 लाख की लागत से रबर मोल्डेड इण्टरलाकिंग टाइल्स लगाने का कार्य, किये जाने हेतु क्रमशः मे0 आर0के0 कन्सट्रक्शन, मे0 मंगलम् कन्सट्रक्शन तथा मे0 श्रीराम डेवलपर्स को दिया गया था।
इसका एग्रीमेंट मार्च 2024 में किया गया था। काम पूरा होने की समय सीमा एक महीने की थी। लेकिन 4 माह बीत जाने के पश्चात भी इन तीनों फर्मो के द्वारा कार्य प्रारम्भ नही किया गया। जिसे लेकर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई और तीनों अभियंताओं को नोटिस जारी करते हुए जवाबी मांगा है।
नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया है कि नगर में चल रहे सभी कार्यो का निरीक्षण कराकर प्रगति से अवगत करायें, यदि अन्य किसी के द्वारा कार्यो में लापवाही बरती जा रही है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही अवश्य होगी।