वाराणसी : नगर आयुक्त ने ककरमत्ता फ्लाईओवर प्लेइंग जोन का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गुरुवार को ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे विकसित प्लेइंग जोन का निरीक्षण किया। इस दौरान प्लेइंग जोन, पार्किंग एरिया और हार्टिकल्चर क्षेत्र का अवलोकन किया। वहीं मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्दश दिए। 
 

वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गुरुवार को ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे विकसित प्लेइंग जोन का निरीक्षण किया। इस दौरान प्लेइंग जोन, पार्किंग एरिया और हार्टिकल्चर क्षेत्र का अवलोकन किया। वहीं मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्दश दिए। 

नगर आयुक्त ने पौधों की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए मे. कार साइन के प्रतिनिधि और नगर निगम उद्यान विभाग को नियमित सिंचाई का निर्देश दिया। कहा कि रेलिंग, पेंटिंग और पूरे क्षेत्र की नियमित सफाई कराई जाए। पार्किंग शुल्क संबंधी साइन बोर्ड पिलर पर लगाया जाए। 

वाराणसी स्मार्ट सिटी लि. को आय और रखरखाव की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पिलर के बीच गैप से सड़क पार करने से दुर्घटना की आशंका को देखते हुए बोलार्ड और रेलिंग लगाएं। प्लेइंग जोन का उपयोग गतिविधियां न होने पर आसपास के स्कूलों से संपर्क कर बच्चों के भ्रमण की योजना बनाएं। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता अमरेन्द्र तिवारी और वरिष्ठ अभियंता अभिषेक कुमार उपस्थित रहे।