वाराणसी : नगर आयुक्त ने नाला सफाई और एसटीपी निर्माण का जाना हाल, दिए निर्देश

वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने वार्ड संख्या 19 कंदवा के कंचनपुर और वार्ड संख्या 57 छित्तूपुर खास में चल रहे नाला सफाई कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। स्थानीय निवासियों एवं पार्षदों ने क्षेत्र में पेयजल समस्या की जानकारी दी, जिस पर नगर आयुक्त ने सहायक अभियंता (जलकल) को निर्देशित किया कि तत्काल समरसेबुल पंप लगाए जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करें, ताकि सभी को सुचारू रूप से पानी मिल सके।
इंदिरा नगर पुलिया के पास नाले पर लोहे का जाल लगाने के निर्देश भी दिए गए, जिससे अनावश्यक रूप से कूड़ा डालने की समस्या को रोका जा सके। इससे नाला जाम होने की समस्या में भी कमी आएगी। इसके अलावा, कंचनपुर क्षेत्र में नाले के ऊपर बनी पुलिया और गलियों की मरम्मत तथा नालों से जुड़े पोखरियों की सफाई के निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता पंकज गुप्ता, कपीस भदोरिया, अवर अभियंता पंकज पटेल, सफाई निरीक्षक एवं जलकल विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
भगवानपुर में एसटीपी निर्माण कार्य का निरीक्षण
नगर आयुक्त ने नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत भगवानपुर में निर्माणाधीन 55 एम.एल.डी. एस.टी.पी. (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एसटीपी एसबीआर, एमसीसी ब्लोअर बिल्डिंग, मेन पंपिंग स्टेशन आदि का भौतिक निरीक्षण किया।
परियोजना प्रबंधक आशीष सिंह ने जानकारी दी कि इस परियोजना को पूर्ण करने के लिए दिसंबर 2025 तक लक्ष्य निर्धारित है। इसके पूर्ण होने पर नक्खा नाला और अस्सी नाले का अतिरिक्त प्रवाह गंगा नदी में गिरने से रोका जा सकेगा, जिससे गंगा नदी में प्रदूषण स्तर में कमी आएगी।
नगर आयुक्त ने मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि परियोजना समय पर पूरी हो सके। इसके अतिरिक्त, भगवानपुर एस.टी.पी. कार्यालय के पास पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त राजीव राय, अधीक्षण अभियंता (नगरीय) अमित सोनकर, अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) आशीष सिंह, अधिशासी अभियंता (नगरीय) कमल सिंह एवं सहायक अभियंता विक्की कश्यप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।