वाराणसी : नगर आयुक्त ने आदमपुर जोन कार्यालय व प्लांट का किया निरीक्षण, सफाई के दिए निर्देश
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आदमपुर जोन कार्यालय, पहडिया मंडी और कज्जाकपुरा स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान प्लांट में और अधिक गीला कचरा भेजने और सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त पहले पहड़िया मंडी और IDH कॉलोनी कज्ज़ाकपुरा स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट पहुंचे। इस दौरान पाया गया कि पर्याप्त गीला कूड़ा न मिलने के कारण प्लांट अंडर कैपिसिटी चल रहा है। उन्होंने प्लांट में पर्याप्त मात्रा में गीला कचरा भेजने का निर्देश दिया, ताकि प्लांट पूरी क्षमता के साथ चलाया जा सके।
नगर आयुक्त ने आदमपुर जोन कार्यालय में सफाई व्यवस्था देखी। इस दौरान निर्देशित किया कि एसएफआई अपने-अपने जोन के जन्म- मृत्यु कार्यालय में आने वाले जन्म-मृत्यु से संबंधित आवेदनों को रजिस्टर के माध्यम से प्राप्त करते हुए जांच कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनपी सिंह, अवर अभियंता केके गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।