वाराणसी : सरकारी स्थलों के चारों तरफ बनेंगी बहुमंजिला इमारतें, वीडीए की महायोजना मंजूर 

महायोजना 2031 को शासन से मंजूरी मिल गई है। इसके तहत अब सरकारी स्थलों के पास बहुमंजिला इमारतें बनाने का रास्ता साफ हो गया है। मुख्य मार्गों के दोनों तरफ स्ट्रीट बाजार और सरकारी स्थलों के चारों तरफ बहुमंजिला इमारतें बनेंगी। 
 

वाराणसी। महायोजना 2031 को शासन से मंजूरी मिल गई है। इसके तहत अब सरकारी स्थलों के पास बहुमंजिला इमारतें बनाने का रास्ता साफ हो गया है। मुख्य मार्गों के दोनों तरफ स्ट्रीट बाजार और सरकारी स्थलों के चारों तरफ बहुमंजिला इमारतें बनेंगी। 

वीडीए ने अगले 10 साल में बनारस के कायाकल्प का प्लान तैयार किया है। इसे महायोजना 2031 नाम दिया गया है। वाराणसी की आबादी वर्तमान में 27 लाख है। 37 लाख लोगों की आबादी के हिसाब से यह महायोजना तैयार की गई है। इसके तहत रिंग रोड के दोनों तरफ एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग पर मिश्रित भू उपयोग (मिक्स लैंड यूज) और हेरिटेज जोन की विसंगति दूर करने समेत कई प्रस्ताव दिए गए थे। अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में महायोजना को मंजूरी मिल गई है। 

मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने बताया कि शासन से महायोजना 2031 को स्वीकृति मिल चुकी है। इसे बोर्ड से अनुमोदित कराकर लागू किया जाएगा। इसमें रोपवे परियोजना को भी शामिल कराया जाएगा।