वाराणसी : सभी जगह पहुंची मोदी गारंटी वैन, गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में भाजपा सरकार कामयाब : ब्रजेश पाठक
वाराणसी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर सरकार की मंशा व इसकी सफलता पर बात की। वहीं लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त दिखे।
उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी वैन सभी जगह पहुंच चुकी है। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन को मिल रहा है। वाराणसी के सभी वार्डों व गांवों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही है। वार्ड पूरी तरह से संतृप्त हो चुके हैं। मोदी की गारंटी वाली वैन हर वार्ड में पहुंच चुकी है। केंद्र व प्रदेश सरकारों की महात्वाकांक्षी योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही है। भाजपा सरकार गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में कामयाब हुई है।
प्रधानमंत्री ने यह तय किया है कि मोदी गारंटी वैन गांव-गांव पहुंचे। लाभार्थियों को सम्मानित करें। जिन्हें केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उनका वहीं रजिस्ट्रेशन कराकर योजनाएं से आच्छादित कराने का काम किया जा रहा है।