वाराणसी : सज-धजकर तैयार हुए माडल बूथ, बना सेल्फी प्वाइंट, बिछी मैट
वाराणसी। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में एक जून को चिरईगांव ब्लाक में होने वाले मतदान के लिए माडल बूथ सज-धजकर तैयार हो गए हैं। ब्लाक क्षेत्र में 19 माडल बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर गेट सजाए गए हैं। वहीं सेल्फी प्वाइंट, मैट आदि की व्यवस्था कराई गई है।
शिवपुर विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले चिरईगांव ब्लाक में मुस्तफाबाद, कमौली, गौराकलॉ, आशापुर, सलारपुर, उमरहां, सीवों, चिरईगांव, खानपुर, बीकापुर, अमौली, रमगढ़वां, बनकट, खरगीपुर, बर्थराकला, तातेपुर,पतेरवां, सोनबरसा और पियरी गांवों में माडल बूथ बनाए गए हैं।
बीडीओ चिरईगांव/एईआरओ विमल प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि मॉडल बूथों मटके का पानी, नीबू बैलून, कूलर, सेल्फी प्वाइंट, ह्वीलचेयर, मैट, छाया आदि की व्यवस्था कर ली गयी है। मतदान के प्रति लोगों को आकर्षित करने के लिए इंतजाम किए गए हैं।
मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां
चिरईगांव ब्लाक के बूथों पर एक जून को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां शुक्रवार को पहुंच गई। दोपहर बाद से ही मतदान कार्मिकों के बूथों पर पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। शाम तक सभी पार्टियां बूथों पर पहुंच गईं। मतदान कार्मिक बूथों पर स्टेशनरी और वोटरलिस्ट के मिलान में जुटे रहे।