वाराणसी :  मोदी के रोड-शो में गुम मोबाइल पुलिस ने ढूंढकर दिव्यांग को लौटाया, चेहरे पर दिखी खुशी 

चौक पुलिस ने प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के रोड-शो में गुम हुआ मोबाइल ढूंढकर दिव्यांग को लौटाया। इससे चेहरे पर खुशी देखने को मिली। इस पहल के पुलिस को धन्यवाद दिया। 
 

वाराणसी। चौक पुलिस ने प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के रोड-शो में गुम हुआ मोबाइल ढूंढकर दिव्यांग को लौटाया। इससे चेहरे पर खुशी देखने को मिली। इस पहल के पुलिस को धन्यवाद दिया। 

13 मई को प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान भदोही जिले के निवासी चुनमुन गुप्ता भारतीय दिव्यांग परिषद जिला उपाध्यक्ष ने चौक थाना पर प्रार्थना पत्र दिया था कि उनका REDMI 9A कहीं गिर गया। इसके बाद मोबाइल गुमशुदगी दर्ज की गयी थी। उसकी फीडिंग CEIR पोर्टल पर की गयी थी। CEIR पोर्टल से जानकारी प्राप्त होने पर मोबाइल बरामद किया गया। गुरुवार को मोबाइल चुनमुन गुप्ता को बुलाकर चौक थाना पर बुलाकर सुपुर्द किया गया।

पुलिस ने बताया कि मोबाइल गुम होने पर कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी थाना पर मोबाइल बिल के साथ अपना शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। https://www.ceir.gov.in/ पर जाकर अपने गुम हुए मोबाइल के सम्बन्ध में मोबाइल बिल व पुलिस शिकायत प्रति को अपलोड करते हुए शिकायत दर्ज कर सकते है, जिससे गुम हुये मोबाइल में पुनः दूसरी सिम लगाने पर उसकी जानकारी सम्बन्धित शिकायतकर्ता व सम्बन्धित थाना को CEIR पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होगी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक विकल शाण्डिल्य, कं.ऑ. ग्रेड ए निरंजन कुमार झा, हेड कांस्टेबल यशवन्त सिंह शामिल रहे।