वाराणसी :  विधायक ने स्वच्छताकर्मियों में बांटा कंबल

शहर दक्षिणी विधायक डा. नीलकंठ तिवारी व पार्षद इंद्रेश सिंह ने शनिवार को बाल उद्यान पार्क में स्वच्छताकर्मियों में कंबल वितरण किया। इस दौरान दूसरों को भी जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रेरित किया। 
 

वाराणसी। शहर दक्षिणी विधायक डा. नीलकंठ तिवारी व पार्षद इंद्रेश सिंह ने शनिवार को बाल उद्यान पार्क में स्वच्छताकर्मियों में कंबल वितरण किया। इस दौरान दूसरों को भी जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रेरित किया। 

इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय मण्डल के अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता, मध्यमेश्वर मण्डल के अध्यक्ष संदीप चौरसिया, महामंत्री राजीव सिंह, संजय केशरी, पितृकुण्ड पार्षद अमरेश गुप्ता, सूरज कुंड पार्षद अनन्त राज गुप्ता, चेतगंज पार्षद श्रवण गुप्ता,, गौरव बरनवाल, विवेक गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, राकेश यादव, शिव प्रकाश गुप्ता, श्याम जी गुप्ता, मुकेश पटेल, अब्बास, सगीर हसन, भरत गुप्ता आदि रहे।