वाराणसी: ट्रेन में महिला से पर्स लूटकर बदमाश फरार, आभूषण व नकदी समेत कीमती सामान लेकर काशी स्टेशन के आउटर पर कूदा

 
वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत काशी रेलवे स्टेशन के पास एक महिला से चलती ट्रेन में पर्स लूट का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार को उस वक्त हुई जब महिला अपने पति के साथ मैहर यात्रा के लिए निकली थी। पर्स में आभूषण, दो मोबाइल, क्रेडिट कार्ड, सात हजार रुपये नकद और अन्य जरूरी सामान था। पीड़िता की ओर से कैंट जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे जांच में जुट गई है।

शिवपुर स्थित रूद्रा अपार्टमेंट निवासी अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि वे अपनी पत्नी उर्मिला गुप्ता के साथ 01054 स्पेशल ट्रेन के एस-10 कोच में सीट संख्या 66 और 68 पर सवार थे। दोनों मैहर की धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे। ट्रेन जैसे ही वाराणसी कैंट स्टेशन से रवाना होकर काशी स्टेशन के आउटर पर पहुंची, तभी अचानक कोच में सवार एक बदमाश ने उनकी पत्नी के हाथ से पर्स झपट लिया और चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया।

अजय गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी ने बदमाश को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह पलक झपकते ही नजरों से ओझल हो गया। घटना के तुरंत बाद उन्होंने यात्रियों की मदद से शोर मचाया और ट्रेन के काशी स्टेशन पर रुकते ही बदमाश की तलाश शुरू की, लेकिन तब तक वह काफी दूर निकल चुका था। अजय गुप्ता ने बताया कि वह मूल रूप से आगरा के सिकंदरा क्षेत्र के रहने वाले हैं और वाराणसी में निवास करते हैं।

पीड़िता उर्मिला गुप्ता के पर्स में सोने के गहने, दो कीमती मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड, सात हजार रुपये नकद और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद थे। घटना से आहत दंपती ने यात्रा रद्द कर दी और तुरंत कैंट जीआरपी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। 

जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और स्टेशन परिसर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान और लोकेशन का पता लगाया जा सके। साथ ही रेलवे सुरक्षा बल की टीमों को भी सतर्क किया गया है।