वाराणसी: रामनगर में चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर फॉर्च्यूनर कार ले उड़े बदमाश, पुलिस ने अचेत अवस्था में ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती

 
वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी इलाके में किराए पर बुक की गई फॉर्च्यूनर कार के चालक को नशीला पदार्थ खिला कर बदमाशों ने कार लूट ली। चालक को अचेत अवस्था में सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक कर बदमाश फरार हो गए। गुरुवार को भीटी बाईपास के पास स्थित एक निजी स्कूल के सामने झाड़ियों में अचेत अवस्था में पड़े व्यक्ति को पूर्व सभासद अनिल सिंह मणि ने देखा और पुलिस को सूचना दी। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक यूनुस खान को गंभीर हालत में लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला कि छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी नितेश शाह की फॉर्च्यूनर कार (नंबर CG 23 H 9001) एक परिचित व्यक्ति ने किराए पर ली थी। नितेश ने अपने चालक यूनुस खान को उस व्यक्ति के साथ वाराणसी भेजा था। 

रास्ते में किसी ढाबे पर खाने-पीने के दौरान बदमाश ने यूनुस खान को नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे वह अचेत हो गया। इसके बाद बदमाश ने यूनुस को ढुंडीराज पुलिया के पास फेंक कर कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि यूनुस खान की हालत अब स्थिर है और होश में आते ही उससे पूछताछ की जाएगी।

रामनगर थाना प्रभारी राजू सिंह के अनुसार, यह मामला कार लूट का प्रतीत हो रहा है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जिससे लुटेरों का सुराग मिल सके।