वाराणसी : नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था अपने साथ, पुलिस ने किया गिरफ्तार
चेतगंज पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपित को शुक्रवार को पिशाचमोचन के आजाद पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे कोतवाली लाकर पूछताछ के साथ ही उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
Jun 21, 2024, 21:15 IST
वाराणसी। चेतगंज पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपित को शुक्रवार को पिशाचमोचन के आजाद पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे कोतवाली लाकर पूछताछ के साथ ही उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
लड़की की मां ने प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराय था कि चेतगंज थाना के हबीबपुरा निवासी छोटू शर्मा पुत्र हंसलाल शर्मा उसकी नाबालिग बेटी को भगाकर ले गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को सूचना के आधार पर आरोपित को धर-दबोचा। आरोपित ने पुलिस से पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल किया। उसके आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है।
पुलिस टीम में एसओ डा. आशीष कुमार मिश्रा, एसआई आदित्य कुमार राय, हेड कांस्टेबल जियालाल यादव और कांस्टेबल इमरान अली शामिल रहे।