वाराणसी में दवा की दुकान से मालिक ने लाखों का माल चुराया, पुलिस ने कार्रवाई से किया इंकार, जॉइंट सीपी से शिकायत
जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी से फोन पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें फटकार लगाई। पूछा कि क्या मकान मालिक ने दुकानदार को कमरा खाली करने हेतु नियमतः तीन नोटिस दिया था, यदि नहीं तो कैसे और किन परिस्थितियों में दुकान में ताला बंद किया गया।
सीसीटीवी फूटेज देखने से साफ नजर आ रहा है कि दुकान से दवा इधर-उधर किया जा रहा है तो इस पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने क्या कार्रवाई की और मामले में पुलिस पार्टी क्यों बन रही है। जेसीपी के इस कड़े सवाल पर थाना प्रभारी भरत उपाध्याय निरुत्तर हो गए। जेसीपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दे दिया है।
पीड़ित पत्रकार एवं दवा व्यवसाई विनय कुमार पांडे ने मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना प्रभारी की सह पर मकान मालिक व उनके बेटे अतुल मिश्रा व अमित मिश्रा ने मेरी दुकान में बीते 10 जुलाई को मुझे जबरन दुकान से बाहर निकाल कर ताला जड़ दिया। इस मामले की जानकारी थाने से लेकर लहरतारा पुलिस चौकी को दी गई। चौकी पर घंटे भर पंचायत भी चली। पंचायत में आरोपियों ने चौकी प्रभारी के सामने कहा कि मुझसे गलती हुई है, पर ताला नहीं खोलेंगे। वैसे इस मामले में पुलिस ने मेरी कोई मदद नहीं किया।
बताया कि मकान मालिक के बेटों ने 10 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक मेरी दुकान से लगभग 30 लाख रुपए मूल्य की दवा गायब कर दिए हैं। पीड़ित इस मामले में 17 जुलाई को थाना प्रभारी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया, पर उन्होंने मेरे ऊपर दबाव बनाया कि मकान मालिक का कमरा खाली कर दो, वर्ना अंजाम बुरा होंगे। पीड़ित का आरोप यह भी है कि थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि तुम्हारे विपक्षियों से तहरी लेकर तुम्हारे खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज जेल भेज दूंगा।
जेसीपी से मिलने वालों में पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक, प्रदेश संयोजक मनीष दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पांडे, प्रदेश महासचिव पवन त्रिपाठी, प्रदेश संगठन मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश सचिव विजय शंकर यादव, प्रदेश कार्यालय प्रभारी नीतीश वर्मा, पूर्वांचल संयोजक आकाश यादव, पूर्वांचल अध्यक्ष प्रवीण चौबे, मंडल अध्यक्ष आफताब आलम, मंडल उपाध्यक्ष घनश्याम सिंह यादव समेत सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।