वाराणसी : 2.64 करोड़ से होंगे शहर में कई विकास कार्य, मेयर ने 12 कार्यों का किया शिलान्यास
वाराणसी। शहर के विभिन्न वार्डों में 2.64 करोड़ रुपये की लागत से सीवर, नलकूप रिबोर समेत तमाम विकास कार्य कराए जाएंगे। महापौर अशोक तिवारी ने 12 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणकार्य निर्धारित समयावधि के अंदर गुणवत्तापर्ण तरीके से पूरे कराए जाएं। इसमें किसी प्रकार की सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वार्ड संख्या 53 सिगरा में भवन संख्या डी० 59/66 सी०-10-1 से डी० 59/70 -ए पाल चश्मा सोनकर बस्ती के सामने महमूरगंज में 98 मी० एवं 250 एम०एम० व्यास एन०पी०-3 सीवर लाइन बदलने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 6 लाख 67 हजार है। वार्ड संख्या 53 सिगरा में कस्तूरबा नगर में 01 बड़े नलकूप के रिबोर का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 56 लाख 93 हजार है। वार्ड संख्या 77 काजीपुरा में मकान नंबर सी० 14/162 से 14/165 तक 250 एम०एम० व्यास एम०पी०-3 सीवर लाइन डालने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 02 लाख 53 हजार है।
वार्ड संख्या 92 लल्लापुरा कलॉ के काजीपुरा मैदान में 01 नग मिनी नलकूप का अधिष्ठापन एवं अन्तः संयोजन के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 35 लाख 13 हजार है। वार्ड संख्या 40 चेतगंज में मकान नंबर सी० 4/384 शंकर जी की मंदिर से सी० 4/295 सी० तक सीवर लाइन बदलने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 3 लाख 13 हजार है। वार्ड संख्या 40 चेतगंज में मकान नंबर सी० 4/348 से सी० 4/378 होते हुए, मकान नं- 4/377 तक 250 एम०एम० व्यास की एन०पी०-3 सीवर लाइन बदलने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 3 लाख 73 हजार है।
वार्ड संख्या 40 चेतगंज में भवन संख्या सी 4/334 से सी० 4/399-1 तक 250 एम०एम० व्यास की एम०पी०-3 सीवर लाइन बदलने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 3 लाख 21 हजार है। वार्ड संख्या 63 जलालीपुरा में 01 नग मिनी नलकूप रिबोर के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 29 लाख 64 हजार है। वार्ड संख्या 34 नदेसर में चरण नगर कॉलोनी में नलकूप रिबोर के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 56 लाख 94 हजार है। वार्ड संख्या 02 सिकरौल में पत्रकारपुरम कॉलोनी में 01 नग मिनी नलकूप रिबोर के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 29 लाख 64 हजार है।
वार्ड संख्या 30 पांडेपुर में टकटकपुर गांव में 120 मीटर पाइप लाइन बिछाने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 8 लाख 43 हजार है। वार्ड संख्या 30 पांडेपुर में रामधनी स्वीट से सिंधी कॉलोनी तक 250 एम०एम० व्यास की एम०पी०-3 सीवर लाइन बिछाने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 24 लाख 87 हजार है।
इस अवसर पर पार्षद सिंधु सोनकर, प्रवीन राय, हारून अंसारी, श्रवण कुमार गुप्ता, सुशील गुप्ता, अशोक मौर्या, पार्षद प्रतिनिधि अतुल पाण्डेय, पूर्व पार्षद मनीष तिवारी व मंडल अध्यक्ष अभिषेक वर्मा, उपाध्यक्ष, भाजपा कार्यकर्ता एवं विभागीय अधिकारियों के साथ स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।